Joke 1:
संता लड़की से :- मुझे तुम्हें एक बात बोलनी है।
लड़की :- बोलो बाबा, शर्मा क्यों रहे हो ?
संता :- मेरे साथ चाय पे चलोगी ?
लड़की :- अरे नहीं बाबा चाय गर्म होती है, मेरे हाथ पैर जल गए तो।
Joke 2:
संता ने बंता से पूछा :- बंता भईया जिसको सुनाई नहीं देता,
उसको क्या कहते हैं ?
बंता बोला :- कुछ भी कह लो भईया जब उसे सुनाई ही नहीं देता।
संता :- रातभर मुझे नींद नहीं आई।
बंता :- क्यों ?
संता :- रातभर मैंने सपने में देखा कि मैं जाग रहा हूँ।
Joke 3:
पत्नी :- तुम मुझे सोते हुए गाली दे रहे थे क्या ?
संता :- नहीं, तुम्हें कोई ग़लतफ़हमी हुई है।
पत्नी :- क्या ग़लतफ़हमी ?
संता :- यही कि मैं सो रहा था।
Joke 4:
संता (बेटा से) :- देखो बेटा जुआ नहीं खेलते,
यह ऐसी आदत है कि इसमें आज जीतोगे तो कल हारना ही पड़ेगा।
परसों जीतोगे तो उसके अगले दिन हारना ही पड़ेगा।
बेटा :- बस पिताजी !
समझ गया।
आगे से मैं एक दिन बिच कर जुआ खेला करूँगा।
Joke 5:
संता अपने पड़ोसी दोस्त बंता से बोला….
अबे आज सुबह तेरे कुत्ते ने मेरी किताब फाड़ दी.
बंता :- मैं उसे अभी सजा देता हूँ।
संता :- रहने दे भाई, मैंने सजा दे दी है।
बंता :– हैरानी से, कैसे ?
संता :- मैंने उसके कटोरे का दूध पी लिया है।
You may also like
ईंट-सीमेंट ढोने से मेडिकल कॉलेज पहुंचने तक, शुभम ने किसी चीज़ को अपने सपने के रास्ते में आने नहीं दिया
Health Tips- किडनी के लिए किसी दुश्मन से कम नहीं हैं ये फूड्स, आज ही आहार से करें दूर
Automobile Tips- इन स्कूटर्स की कीमत 1 लाख से भी हैं कम, आप कौनसा ले रहे हैं
कुचामन में दलित युवक की पिटाई से मौत! गुस्से में आए लोग, इलाके में भारी पुलिस बल तैनात
Face Care Tips- क्या चेहरे पर जमीं चर्बी ने खूबसूरती बिगाड़ दी हैं, ऐसे करें कम